आ गया बिजली से चलने वाली रजाई अब होगी सर्दी की छुट्टी

चीनी कंपनी Xiaomi ने एक इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट यानि कि बिजली से चलने वाली रजाई को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोडक्ट को कंपनी ने क्राउडफंडिंग की मदद से तैयार किया है। ब्लैंकेट को XiaoAI वॉइस असिस्टेंट से कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर इसे MIJIA ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि आप इसे कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
सर्दी का सीज़न आ रहा है इसी में ये ब्लैंककेट मार्केट में काफी चल सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल इस कंबल को सिर्फ चीनी बाजार में ही लॉन्च किया गया है यानि अभी यह भारत मिस्टर नहीं मिलेगा । कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल करने के दौरान ग्राहकों की सेफ्टी का भी ध्यान रखा है।
कंपनी ने इसकी वोल्टेज रेटिंग को 36 वॉट से कम रखा है। इस कंबल को 24 वोल्ट के पावर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ के ये आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित होगा। इसको ग्रैफीन और इलेक्ट्रिक हीटिंग वायर वर्जन में लांच किया जाएगा ।
बिजली वाली रजाई की खासियत
इस अनोखे कंबल में कंपनी ने स्मार्ट स्लीप मोड दिया है, इस मोड़ को ऑन करने से यूजर को बेहतर नींद आएगी। साथ ही ये यूजर के शरीर के तापमान को डायनामिक लेवल पर रखता है। आपको सर्दी के दिनों में ये इतनी गर्माहट देगा कि जिससे आपका बॉडी टेम्परेचर एक समान रहे।
इतनी है कीमत
कीमत की बात करें तो चीन में इसके सिंगल मॉडल की कीमत 199 युआन है। वहीं, इसके ग्रैफीन पैड वर्जन की कीमत 399 युआन है। चीन में इसकी डिलिवरी 29 नवंबर से शुरू होगी। दुनिया के बाकी देशों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यूजर्स की सेफ्टी का रखा ध्यान
शाओमी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की बात करें तो इसमें कम से कम डिजाइन देने की कोशिश की गई है। ये तो वर्जन ग्रैफीन और इलेक्ट्रिक हीटिंग वायर वर्जन में आता है। सेफ्टी के लिहाज से भी यह काफी अच्छा है। 24 वोल्ट का पावर आउटपुट इसे इस्तेमाल करने के लिए एक सेफ इलेक्ट्रिर ब्लैंकेट बनाता है। इसकी वोल्टेज रेटिंग भी 36 वोल्ट के कम है।
दो साइज में उपलब्ध
इसको 80x150cm (सिंगल बेड) और 150x170cm (डेबल बेड) के साइज में लांच किया गया है। ब्लैंकेट को Xiaomi वॉइस असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस कंबल को MIJIA ऐप की मदद से आप कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
29 नवंबर से होगी डिलिवरी सुरू केवल चाइना मे